प्रयागराज : अतीक अहमद के वकील सौलत हनीफ खान ने पूछताछ में उगले कई राज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । उमेशपाल हत्याकांड अतीक अहमद के वकील  खान सौलत हनीफ खान को 12 की रिमांड पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर लिया। पुलिस को रिमंड लेट मिली। मामले की जांच में पुलिस ने माफ़िया अतीक के वकील खान सौलत हनीफ के घर से पिस्टल, कई कारतूस और 3 मोबाइल फोन व अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किया है। इस पूछताछ में और भी कई बड़ी बातें सामने आईं हैं।

बता दें कि अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को उमेशपाल हत्याकांड अपहरण केस में सजा सुनाई गई थी। उमेशपाल की हत्या के बाद पुलिस अतीक़ के वकील को भी आरोपी बनाया था। जिसके बाद पुलिस ने वकील रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी। 12 घण्टे की अर्जी पर आदेश मिलने के बाद बुधवार को पुलिस की टीम दोपहर करीब 1 बजे सौलत हनीफ को जेल से लेकर धूमनगंज थाने पहुंची। कागजी कार्रवाई के चलते 2 बजकर 30 मिनट पर रिमांड मिल सकी। जहां उससे पूछताछ की गई। पुलिस टीम ने वकील को उसके प्रीतम नगर स्थित आवास लेकर पहुंची। पुलिस ने हनीफ की निशानदेही पर 9 एमएम की पिस्टल, कई कारतूस, 3 आईफोन वा कई दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस अतीक के वकील खान सौलत को धूमनगंज थाने में रखकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की टीम सौलत हनीफ़ से उमेश पाल मर्डर केस से जुड़े तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की। अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में भी पूछताछ की गयी।

ये भी पढ़ें - आगरा : दूल्हे के बक्से का ताला तोड़कर दुल्हन को चढ़ाने के लिए रखे जेवरात चोरी

संबंधित समाचार