लखनऊ : डीजी परिवार कल्याण बनी डॉ.अनीता जोशी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 महानिदेशक प्रशिक्षण बनी डॉ.दीपा त्यागी

लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ.अनीता औली जोशी को महानिदेशक, परिवार कल्याण विभाग उप्र. बनाया गया है और उनकी जगह पर लोकबन्धु अस्पताल की निदेशक डॉ.दीपा त्यागी को बतौर महानिदेशक प्रशिक्षण नियुक्त किया गया है। उक्त आदेश बुधवार को उप्र, शासन द्वारा जारी किए गए हैं।

विशेष सचिव, मन्नान अख्तार द्वारा जारी आदेश में लेवल-7 की चिकित्साधिकारी व महानिदेशक डॉ.अनीता जोशी को परिवार कल्याण महानिदेशक के पद पर भेजा गया है। वहीं लेवल-7 में प्रोन्नति होकर महानिदेशक बन चुकी लोकबन्धु अस्पताल की निदेशक डॉ.दीपा त्यागी को नया महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है। ज्ञात हो कि बीती 30 अप्रैल को तत्कालीन स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.लिली सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उनकी जगह पर परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ.रेनू वर्मा को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तब से दोनो विभागों के चार्ज संभाल रही थी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : आठवीं की छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ का आरोपी सिपाही गिरफ्तार

संबंधित समाचार