लखनऊ : आठवीं की छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ का आरोपी सिपाही गिरफ्तार
छात्रा की मां ने पीछाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
लखनऊ, अमृत विचार। सरकार ने महिलाओं से होने वाली छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग को कड़े निर्देश दिये हैं, पर यहां तो खाकी के पीछे ही शोहदे छिपे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला कैंट कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। जहां स्कूल से आने-जाने के दौरान आठवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा (14) का पिछले कई दिनों से एक सिपाही पीछाकर छेड़खानी कर रहा था। छात्रा ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी तो बुधवार को उसने स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा का पीछा कर चलती स्कूटी से छेड़खानी करते हुए सिपाही का चोरी-छिपे वीडियो बना लिया और बीच सड़क सिपाही को जमकर लताड़ा।
इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कैंट पुलिस ने छात्रा की मां की लिखित शिकायत पर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। सिपाही की पहचान मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में यूपी-112 में तैनात मुख्य आरक्षी शहादत अली (33) के रूप में हुई है।
मोबाइल नंबर लेने के लिए दे रहा था धमकी
कैंट कोतवाली क्षेत्र प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा आर्मी पब्लिक स्कूल में आठवीं में पढ़ाई करती है। आरोपी सिपाही शहादत अली पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। वह छात्रा के स्कूल आते-जाते समय बगल में स्कूटी चलाते हुए दोस्ती करने की बात कहते हुए मोबाइल नंबर मांगता था, न देने पर धमकाता था। छात्रा ने ये बात अपनी मां को बताई तो बुधवार को मां छुट्टी के समय स्कूल पहुंच गई और अपनी स्कूटी से छात्रा का पीछा किया।
इसी दौरान आर्मी स्कूल से कुछ ही दूरी पर सड़क पर छात्रा को साइकिल से जाते देखा, जिसके ठीक बगल में एक वार्दीधारी युवक स्कूटी चलाते हुए जबरन उससे बात करने का प्रयास कर रहा था। छात्रा की मां पहले सिपाही की करतूत का मोबाइल से वीडियो बनाया और उसके बाद ओवरटेक करते हुए सिपाही को रोककर जमकर लताड़ा। सिपाही ने कहा कि उसकी बेटी छात्रा के साथ पढ़ती है, पर छात्रा ने इस बात से इनकार कर दिया। भीड़ जुटती देख शहादत अली स्कूटी स्टार्ट कर तेजी से फरार हो गया। छात्रा ने बताया कि शहादत अली अक्सर कैंट क्षेत्र में घूमता है और छात्राओं-महिलाओं से छेड़खानी करता है। छात्रा के पिता आर्मी में हैं और शहर से बाहर तैनात हैं।
सिपाही निलंबित, एसीपी कैंट को सौंपी गई जांच
डीसीपी पूर्वी हृदयेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो और छात्रा की मां की तहरीर पर मुख्य आरक्षी शहादत अली के खिलाफ छेड़खानी की धाराओं में कैंट कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपी आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एसीपी कैंट को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर नौकरी बर्खास्तगी की अनुशंसा की जायेगी।
यह भी पढ़ें : Breaking news : लखनऊ में जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरा, परिवार के तीन सदस्यों को निकाला गया बाहर
