Breaking news : लखनऊ में जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरा, परिवार के तीन सदस्यों को निकाला गया बाहर
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के डालीबाग स्थित ड्राइवर कालोनी में एक जर्जर इमारत का छज्जा गिरा है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में कई मकान है। जिसमें से एक मकान का छज्जा गिरा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जिसके बाद एक परिवार के तीन सदस्यों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बाकी लोगों के बाहर निकालने की कोशिश जारी है। अंदर और कितने लोग फंसे हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें : बहराइच : 102 अध्यक्ष और 902 सभासद प्रत्याशियों के लिए कल पड़ेंगे वोट
