बरेली: सड़क से लेकर गलियारों तक निकाय चुनाव को लेकर चर्चा, सभी अपने-अपने अनुभव कर रहे शेयर
बरेली, अमृत विचार। निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। उम्मीदवार को लेकर सड़क से गलियारे तक चर्चा आम हो गई है। उम्मीदवार जो भी जीते लेकिन लोग अपने-अपने अनुभव साझा करने से नहीं चूक रहे। जहां चार लोग मिल रहे हैं उम्मीदवारों को लेकर चर्चा शुरू होने लग रही है।
कुछ निवर्तमान को कोस रहे हैं तो कुछ उसकी तारीफ करने में लगे हैं। सियासत के दंगल में पुराने बुजुर्ग अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। वहीं सड़कों से लेकर वार्ड के हालात पर भी जमकर जनता की सियासती बयानबाजी चल रही है। अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठेगा। सियासत की बिसात पर किसको शिकस्त मिलेगी और कौन जीतेगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
