Nagar Nikay Chunav 2023 : सीएम ने कहा सुलतानपुर बहुत महत्वपूर्ण है, यहां से पीएम मोदी ने किया था पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शुभारंभ
अमृत विचार, सुलतानपुर । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जिले में पहुंचे। निकाय चुनाव को लेकर शहर के सर्कस ग्राउंड पर सजे मंच पर पहुँचते ही योगी ने कहा कि यह जिला बहुत ही महत्वपूर्ण हे। क्योंकि पीएम मोदी ने यहीं से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शुभारंभ किया था। जहां आपातकालीन स्थिति में वायुसेना और अन्य वायुयान उतर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज सुलतानपुर में क्या नहीं है, सब कुछ है। भारत के अंदर होने वाली हर विकास प्रक्रिया से सुल्तानपुर जुड़ चुका है। एक्सप्रेसवे के साथ फोरलेन को सुलतानपुर से जोड़ा गया है। जिससे जनता की बुनियादी सुविधाएं बढ़ियां हो सके। सीएम ने कहा कि हमने एक करोड़ से अधिक लोगों को उज्जवला का कनेक्शन दिया है। होली और दीपावली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। इसके लिए बजट का प्रबंधन किया गया है। कोरोना काल में पिछले तीन साल से मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले नगरीय जीवन का मतलब कूड़े के ढेर और शोहदों की चहल कदमी और गुंडों का आतंक होता था। व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी। पूर्ववती सरकारों में युवकों को रोजगार तो नहीं दिया, लेकिन युवाओं के हाथ में तमंचे जरूर पकड़ा दिए। आज युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं टेबलेट है। 20 लाख युवाओं को अब तक टेबलेट बांटा जा चुका है।
आज हमारे शहर कूड़े के ढेर नहीं स्मार्ट सिटी बन गए हैं। आज तो हर व्यापारी को भी 20 लाख बीमा सुरक्षा राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई गई है। पटरी व्यवसायियों को पीएम समृद्धि योजना के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान की गई है। डबल इंजन के साथ अब तीसरा इंजन लगने की जरूरत है। आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए नगर पालिका से इसकी शुरुआत की जाएगी।
मंच पर अपने पास बुलाकर लोगों से परिचय कराते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के रूप में सुलतानपुर नगर पालिका परिषद से प्रवीण कुमार अग्रवाल और नगर पंचायतों से कोइरीपुर से सीमा साहू, लंभुआ से विजय त्रिपाठी, कादीपुर से आनंद जयसवाल, दोस्तपुर से सोनी गौतम को उतारा है। हमें पूर्ण विजय की आवश्यकता है। चेयरमैन के साथ सभासदों को भी जीत का सेहरा बांध कर भेजना होगा। अन्यथा आधा अधूरा बोर्ड होगा और पैसे का बंदरबांट होता है।
डबल इंजन की सरकार जो पैसा भेजे केंद्र और राज्य से चेयरमैन होने पर तीसरा इंजन उसका बेहतर क्रियान्वयन कराएगा। पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनेगा तो विकास का पैसा अटकेगा नहीं। जनता का पैसा जनता के विकास में लगना चाहिए, क्या आप लोग सहमत हैं? भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत के साथ विजई बनाने की अपील हम करते हैं। उन्होंने सांसद मेनका गांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, विधायक विनोद सिंह, प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं का नाम लेकर जनता को संबोधित किया। करीब 40 मिनट के कार्यक्रम के बाद सीएम का उड़नखटोला पुलिस लाइन हेलीपैड से अयोध्या के लिए निकल गया।
ये भी पढ़ें - UP Nagar Nikay Chunav 2023 : एक बजे तक सीतापुर में हुआ 33 फीसदी मतदान
