अयोध्या : एसडीएम के आदेश पर दर्ज हुई सरकारी कार्य में बाधा और धमकी की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जिले की कैंट थाना पुलिस ने सोमवार को हाजीपुर सिंहपुर में पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम के साथ हुई गाली-गलौच और धमकी के मामले में एसडीएम सोहावल के आदेश पर एक को नामजद करते हुए उनके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है।

गौरतलब है कि शिकायत पर उपजिलाधिकारी सोहावल की ओर से 6 फरवरी 2023 को राजस्व विभाग को ग्राम हाजीपुर सिंहपुर के चकमार्ग गाटा संख्या 455 पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया गया था। आदेश को लेकर सोमवार एक मई को राजस्व निरीक्षक रानीबाजार अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की टीम अतिक्रमण हटवाने गई थी।

एसडीएम सोहावल को दी गई शिकायत में वनवीरपुर के लेखपाल सुशील कुमार का कहना था कि टीम ने लेखपाल चन्द्रभान सिंह, सुभाष चन्द्र पाण्डेय एवं तरुण कुमार मिश्रा की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया तो हाजीपुर सिंहपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव तथा उनके परिवार की महिलाओं व लड़कों ने राजस्व टीम के साथ अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी तथा परिवार की महिलायें जेसीबी के सामने लेट गई, सरकारी कार्य मे बाधा खड़ी कर दी व सरकारी कागजात को छीनने का प्रयास किया।

अतिक्रमण पर जेसीबी चलवाने पर राजस्व टीम को अंजाम भुगतने की धमकी दी और कहा कि भविष्य में यहां पर दिखाई पड़े तो जान से मारने देंगे। शिकायत पर एसडीएम सोहावल ने थाना प्रभारी कैंट को केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई का आदेश दिया। जिसके बाद कैंट पुलिस ने राजेन्द्र प्रसाद यादव समेत उनके परिवार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, गाली-गलौज और धमकी की धारा में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें - Nagar Nikay Chunav 2023 : अंबेडकरनगर में ब्रजेश पाठक ने किया दो चुनावी जनसभा को संबोधित

संबंधित समाचार