Nagar Nikay Chunav 2023 : अंबेडकरनगर में ब्रजेश पाठक ने किया दो चुनावी जनसभा को संबोधित
अमृत विचार, अंबेडकरनगर । भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिले में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने सपा पर खूब जम कर बरसे। ब्रजेश पाठक ने सपा को परिवारवादी और गुंडों की पार्टी बताया। अपने संबोधन के दौरान ब्रजेश पाठक ने जहां सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वहीं बसपा पर काफी नरम दिखे। भाजपा नेताओं का बसपा के प्रति नरम रुख किसी नए समीकरण की आहट है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहले अकबरपुर में भाजपा उम्मीदवार सरिता गुप्ता के समर्थन में जनसभा किया। इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब सपा सरकार थी तब बिजली का कोई भरोसा नहीं था, कभी दिन में आती थी तो कभी रात में लेकिन अब चौबीस घंटे बिजली मिल रही है।
ब्रजेश पाठक ने सपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब सपा सरकार बनती है तो एक परिवार और गुंडों का विकास होता है। किसी लड़की के साथ जब दुर्व्यवहार होता है तो इनके नेता कहते हैं कि लड़कों से गलती हो जाती है लेकिन आज अपराध एक दम खत्म है। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आज गरीबों को मुफ्त में आवास और शौचालय मिल रहा है। किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रहा है। कार्यक्रम में आई महिलाओं से भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि गरीबों को फ्री में गैस सिलेंडर मिल रहा है जिससे महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिल गई है। ब्रजेश पाठक ने अकबरपुर के बाद टांडा में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुप्ता उर्फ शंकर गुप्ता के समर्थन में सभा कर जिताने का अपील किया।
डिप्टी सीएम के संबोधन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जब अकबरपुर में सभा को संबोधित कर रहे थे उस दौरान कुर्सियां खाली पड़ी रही।कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अनिल मिश्रा भी अपने समर्थको के साथ आए थे, लेकिन फिर भी कुर्सियां खाली पड़ी रही, अनिल मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : 03 जनपदों के 34 शिक्षकों का किया गया था विनियमितीकरण निरस्त
