हल्द्वानी: चौकी के पीछे युवक पर जानलेवा हमला, हाथ तोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंगलपड़ाव चौकी के पीछे कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
   

लाइन नंबर 17 आजादनगर निवासी सलीम अहमद पुत्र जमील अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहाकि बीती 13 अप्रैल की रात करीब 10 बजे वह मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था। वह अभी मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के पीछे पहुंचा था कि तभी समता आश्रम गली में रहने वाले ने अपने दो साथियों के साथ उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

उसे इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके बांये हाथ कई जगह से फैक्चर हो गया। घटना में पीड़ित को मिली मजदूरी 2800 रुपए भी गिर गए। सलीम ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। 

 

यह भी पढ़ें - रामनगर: स्टोन क्रशर स्वामी ने कई लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

 

संबंधित समाचार