रामनगर: स्टोन क्रशर स्वामी ने कई लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

रामनगर, अमृत विचार। पुलिस ने स्टोन क्रशर स्वामी के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सोहन सिंह निवासी रामश्याम कालोनी काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर ने पुलिस को बताया कि देवेन्द्रपाल सिंह निवासी रामश्याम कालोनी काशीपुर, मोहन सिंह निवासी खरमासा काशीपुर, राजेश प्रधान निवासी गंगापुर गोंसाई रामनगर और उसके अन्य चार पांच अन्य साथियों के द्वारा स्टोन क्रेशर पर आकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।
प्रभारी कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर स्टोन क्रशर स्वामी के खिलाफ कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: चारधाम यात्रा में बस संचालन करने वाले चालक, परिचालक को मिलेगा साढ़े तीन सौ रुपए प्रतिदिन