UP Nikay Chunav 2023 : यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में 62 फीसदी मतदान, लखनऊ में 39.97 प्रतिशत पड़ा वोट

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के अन्दर नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को हो गया। लखनऊ में 39.97 प्रतिशत, प्रयागराज में 31.45 प्रतिशत, वाराणसी में 40.42 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ है। इसके अलावा गोरखपुर में करीब 36.74 प्रतिशत और आगरा में करीब 37.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

दरअसल, गुरूवार को नौ मंडलों के 37 जिलों के 10 नगर निगम में मतदान हुआ है। वहीं 104 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। पहले चरण में कुल 62 फीसदी मतदान हुआ है।

नगर निकाय चुनाव के दुसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है, जबकि मतगणना 13 मई को होगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : औद्योगिक विकास मंत्री गोपाल नंदी को मिली जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार