केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, कहा- पहलवानों की सारी मांगे मान ली गई, पुलिस को जांच पूरी करने दें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की सारी मांगे मान ली गई हैं और उन्हें दिल्ली पुलिस को निष्पक्ष जांच पूरी करने देना चाहिये। अनुराग ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैं प्रदर्शन कर रहे सभी खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि उनकी मांगे मान ली गई है। 

अदालत ने भी निर्देश दे दिये हैं और उन्हें निष्पक्ष जांच पूरी होने देना चाहिये।’’ उन्होंने कहा,‘‘दिल्ली पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।’’ भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कई पहलवान जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे हैं।  

यह भी पढ़ें:-हरदोई में मौत बनकर दौड़ी ट्रक: बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर मारने के बाद पलटी, बाप-बेटे समेत चार की मौत

संबंधित समाचार