हरदोई में मौत बनकर दौड़ी ट्रक: बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर मारने के बाद पलटी, बाप-बेटे समेत चार की मौत
हरदोई। सड़क पर मौत बन कर दौड़ रहे ट्रक ने पहले एक बाइक में टक्कर मारी, जिससे उस पर सवार बाप-बेटे की मौत हो गई। जबकि पत्नी बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। उसके दौड़ रहे उसी ट्रक ने ई-रिक्शे में ज़ोरदार टक्कर मारी वो, जिससे ई-रिक्शा और ट्रक दोनों खाईं में जा गिरे, जिससे ई-रिक्शा सवार दो लोगों की मौत हो गई।
वहीं पहुंची भीड़ ने खाई में गिरे ट्रक के ड्राइवर को पकड़ कर उसकी खूब धुनाई की।इससे गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए। शवों को अपने कब्ज़े में लेने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच काफी देर तक नोंकझोंक होती रही। वहीं इसका पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरपालपुर के अलावा कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। काफी देर बाद किसी तरह पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लिया।
बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह लोनार थाने के जगदीशपुर-शाहाबाद रोड पर नहर पुलिया के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने साण्डी थाने के मोहिद्दीनपुर निवासी 35 वर्षीय अमर सिंह जोकि अपनी 32 वर्षीय पत्नी अमृता सिंह और 5 वर्षीय पुत्र रितेश के साथ रिश्तेदारी से लौट रहा था,की बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में अमर सिंह, उसकी पत्नी अमृता सिंह और पुत्र रितेश बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस उन तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाने की तैयारी कर रही थी,तभी अमर सिंह और उसके पुत्र रितेश ने दम तोड़ दिया। वहीं अमृता सिंह की हालत काफी नाज़ुक बनी हुई है।
दो लोगों की ज़िंदगी खत्म करने के बाद वहीं ट्रक जगदीशपुर चौराहे से साण्डी की तरफ भाग निकला। जिसने आगे जा कर साण्डी थाने के सैतियापुर ईंट-भट्टे के पास सड़क पर जा रहे ई-रिक्शा में टक्कर मारी, ई-रिक्शे के साथ ट्रक भी नीचे खाईं में गिर पड़ा। जिससे ई-रिक्शा चला रहे सैतियापुर निवासी 35 वर्षीय गुड्डू यादव पुत्र कुंजबिहारी और वहीं के 40 वर्षीय सुनील पाठक उर्फ पुजारी पुत्र मिथलेश पाठक की मौत हो गई।
ई-रिक्शे पर सवार तीसरा युवक के ज़ख्मी होने की बात कही जा रही है। इस तरह हुए हादसे से गुस्साए लोगों ने खाई में पड़े ट्रक को पकड़ कर उसे बुरी तरह पीट दिया। पता होते ही लोनार और साण्डी के अलावा बिलग्राम पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस जब शवों को अपने कब्ज़े में लेने के लिए आगे बढ़ी,तभी वहां लगी भीड़ आगे आ कर खड़ी हो गई, शवों को उठाने की बात पर पुलिस और पब्लिक में काफी नोंकझोंक हुई।
इसका पता होते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरपालपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह वहां पहुंच गए। काफी देर समझाने के बाद जब गुस्सा कुछ कम हुआ,तब पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लिया। एसपी श्री द्विवेदी ने कहा है कि ट्रक ड्राइवर पुलिस की हिरासत में हैं। हादसे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: रेलवे पटरी के निकट महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
