अयोध्या : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या,अमृत विचार। प्रयागराज हाइवे पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।  

बताया गया कि पूराकलंदर थाना के गांव ददेरा के रामू का पुरवा निवासी 24 वर्षीय बिजेंदर यादव पुत्र सत्य नारायण यादव नगर कोतवाली क्षेत्र के वजीरगंज निवासी प्रवीण तिवारी की गाड़ी चलाने का काम करता था। रोज की तरह वह काम से छुट्टी पाने के बाद अपनी बाइक से घर जा रहा था।

इसी दौरान मसौधा पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : परिवहन निगम ने प्रोत्साहन योजना में किया संशोधन

संबंधित समाचार