बहराइच : ग्राम प्रधान की पिटाई करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध हो कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रधान संघ ने थानाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। जिले के भिलौरा बसंती गांव के ग्राम प्रधान की गुरुवार को ठेकेदारों ने पिटाई कर दी। इससे नाराज ग्राम प्रधान संघ ने शुक्रवार को जिला अध्यक्ष की अगुवाई में थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।

विकास खंड फखरपुर के भिलोरा बसंती के ग्राम प्रधान ज्ञानचंद वर्मा की जमीन पर पानी टंकी का निर्माण हो रहा है। इस कार्य में पाइप लाइन बिछाने का काम ठेकेदारों की तरफ से किया जा रहा था। जिसमें पाइप बिछाने को लेकर ग्राम पंचायत के आरसीसी इंटर लाकिंग सड़कों को खोद कर छोड़ दिया है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत की तो ठेकेदार नाराज हो गए और गुरुवार को ग्राम प्रधान की पिटाई कर दी। जिससे नाराज प्रधान संघ जिलाध्यक्ष भगवानदीन,ग्राम प्रधान पप्पू सिंह, रितेश वर्मा, अमितेश त्रिपाठी राजा, राजू शुक्ला,पवन सिंह,प्रवेश वर्मा, समेत अन्य प्रधानों ने थानाध्यक्ष को दिए ज्ञापन में प्रधान पिटाई को लेकर ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। 

ग्राम प्रधानों ने बताया कि करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही टंकी में ठेकेदारों द्वारा काफी अनियमितता बरती गई है। शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही अभी तक नहीं हुई तो इसको लेकर ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत करेंगे। थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रधान संघ पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया है। इसके पहले ही ग्राम प्रधान की पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

संबंधित समाचार