बहराइच : दुष्कर्म के आरोपियों के मकान की होगी कुर्की, पुलिस ने नोटिस किया चस्पा
अमृत विचार, बहराइच । बौंडी थाना क्षेत्र निवासी तीन लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज है। सभी कई माह से फरार चल रहे हैं, कोर्ट के आदेश पर तीनों के घर की कुर्की के लिए पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर दी है।
बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर दरौना गांव निवासी कलाऊ अंसारी पुत्र पंजाब, गब्बर पुत्र कलाऊ और नेक मोहम्मद उर्फ लादेन पुत्र कलाऊ के विरुद्ध घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज है। जानकारी के लिए बता दें इन तीनों आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
प्रभारी निरीक्षक गणनाथ प्रसाद ने बताया कि तीनों आरोपी छह महीने से फरार चल रहे हैं। जिस पर कोर्ट ने 82 की कार्यवाई करते हुए मकान कुर्की के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को बौंडी थाने के उप निरीक्षक अनिल यादव, अजय यादव, अजय साहू और हेड कांस्टेबल अब्दुल साकिर की मौके पर पहुंचे। सभी एक ही परिवार के तीन आरोपियों के मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जल्द कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्यवाई कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : गंगा में स्नान करने गए दो किशोरों की नदी में डूबने से हुई मौत
