आजमगढ़ : वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी की हुई पेशी
अमृत विचार, आजमगढ़ । बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की शुक्रवार को आजमगढ़ एमपी-एमएलए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। बता दें जिले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ दो केस चल रहे हैं। कोर्ट ने सुनवाई के लिए मजदूर हत्याकांड में 16 मई, तो वहीं गैंगस्टर एक्ट में 17 मई को सुनवाई की अगली तारीख तय की।
तरवां थाना क्षेत्र ऐराकला में सड़क ठेके को लेकर ठेकेदार पर मुख्तार अंसारी के लोगों ने फायरिंग की थी। इस घटना में ठेकेदार तो बंच गया था, लेकिन उसके दो मजदूर गोली लगने से घायल हो गये थे। जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। प्रकरण में मुख्तार अंसारी समेत उसके गिरोह के दर्जन भर लोगों के खिलाफ तरवां थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुख्तार और उसके साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी पुलिस ने की थी। मुख्तार अंसारी के खिलाफ दोनों मुकदमे एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। शुक्रवार को उन्हीं दोनों मामलों की तारीख थी जिसमें मुख्तार अंसारी ने जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ।
ये भी पढ़ें - बहराइच : जिला अस्पताल पहुंचे डीएम से महिला ने की खाना ना मिलने की शिकायत, डीएम ने दिया जांच का आदेश
