बहराइच : जिला अस्पताल पहुंचे डीएम से महिला ने की खाना ना मिलने की शिकायत, डीएम ने दिया जांच का आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जिला अस्पताल में शुक्रवार शाम को हादसे में घायल लोगों का हाल जानने पहुंचे डीएम से एक महिला मरीज ने अस्पताल में खाना न मिलने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट तलब करने को कहा। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों का हाल जानने शुक्रवार शाम को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे।डीएम ने घायलों से इलाज और मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। इसके बाद डीएम अस्पताल के दूसरे वार्ड में पहुंचे जहां पर मौजूद एक महिला ने शुक्रवार को अस्पताल में खाना न मिलने की शिकायत की।

kjkkkkkkkkkkkkkkkk

महिला ने कहा कि साहब आज खाना नहीं मिला है जिस पर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी को जांच के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार सुरेंद्र यादव की टीम अस्पताल पहुंची। टीम ने अस्पताल के मरीजों का बयान दर्ज किया। इसके बाद रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है। नायब तहसीलदार ने बताया कि जांच के दौरान कितने लोगों का खाना बना, कितने मरीजों को बांटा गया। शुक्रवार को कितने मरीज आए, सभी की रिपोर्ट दे दी गई है। अब रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। इस दौरान अस्पताल मैनेजर रिजवान अहमद, डॉक्टर एमएम त्रिपाठी समेत अन्य शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - बहराइच : दुष्कर्म के आरोपियों के मकान की होगी कुर्की, पुलिस ने नोटिस किया चस्पा

संबंधित समाचार