प्रयागराज : दरोगा ने दुकानदार पर उतारी गर्मी, पहले की पिटाई, फिर दी गालियां
अमृत विचार, प्रयागराज । दरोगा जी की गर्मी देखकर मई के महीने में गर्मी का अहसास अब दिखने लगा है। नैनी कोतवाली क्षेत्र फ़ूलमण्डी के पास शुक्रवार को एक दरोगा ने अपनी दबंगई गरीब दुकानदार पर निकाल दी। दुकानदार को पीटने के साथ गालियां भी दी। नैनी कोतवाली के फ़ूलमण्डी चौकी प्रभारी उमेश यादव ने शुक्रवार को सड़क के किनारे फूल और फल की दुकान लगाकर अपने परिवार को पास वाले गरीब दुकानदार को पहले तो पीट दिया।

जब मन नही भरा तो उसे भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी की इस करतूत का वीडियो सामने आते ही उनका अमानवीय व्यवहार भी सामने आ गया। जनता को सुधारने वाली पुलिस किस तरह से गरीब को प्रताड़ित करती है। चौकी प्रभारी की इस हरकत के बारे में जब एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं शहर से बाहर हूं। मुझे जानकारी नही है।
ये भी पढ़ें - आगरा : वोटर लिस्ट से 09 लाख मतदाताओं के नाम सूची से गायब
