Hamirpur में Nand Gopal Nandi विपक्षियों पर बरसे, बोले- भाजपा की सरकार आते ही गुंडों और माफियाओं ने छोड़ा प्रदेश
कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने हमीरपुर में विपक्षियों पर कसा तंज।
कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने हमीरपुर में विपक्षियों पर कसा तंज। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही गुंडों और माफियाओं ने प्रदेश छोड़ दिया।
हमीरपुर, अमृत विचार। उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है गुंडों और माफिया प्रदेश छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा के बुलडोजर के सामने गुंडे और माफिया थर थर कांप रहे हैं। कहा कि पूर्व में केंद्र में काबिज रही कांग्रेस की सरकार विकास के नाम पर जो पैसा आता था उसका बंदरबांट हो जाता था।
ऊसे चला 100 रूपया पहुंचते पहुंचते 15 रूपये बचता था। लेकिन जब से केंद्र में मोदी सरकार आई तब से विकास के नाम पर भेजा गया पूरा पैसा नीचे पहुंच कर विकास के कार्यो में लग जाता था। कहा कि अब प्रदेश में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनने वाली है। उन्होने नगर की जनता से भाजपा प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया को जिताने की अपील करते हुए पूरा समर्थन देने की बात कही।
यह बात कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने नगर निकाय में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी श्रीनिवास बुधौलिया की रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में कही। उन्होने कहा कि आगामी 11 मई को मतदान के दिन कमल के फूल पर मोहर लगाकर योगी मोदी को मजबूत करें। इसके पहले चुनावी सभा में मंत्री मनोहर लाल पंत मन्नू कोरी कहा कि यदि देश को मजबूत करना है तो कमल का फूल वाला बटन दबाकर योगी मोदी को मजबूत करें।
भाषण समाप्त होने के बाद मनोहर लाल पंत ने मंच के सामने बैठी जनता जर्नादन के सामने शीश नवाते हुए सभी मतदाताओं से कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। जनसभा में हमीरपुर महोबा संसदीय क्षेत्र के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि हमें अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है।
हमीरपुर जिले की प्रभारी रंजना उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, महेश सेानी, डा.रामगोपाल गुप्ता, मुनीम बाबू अग्रवाल, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल, घनश्याम साहू, चुनाव प्रभारी नागेशजी, राजेंद्र गुप्ता आजाद, भोले सोनी, प्रीतम किसान समेत अनेक लोग रहे।
