चैलेंजर ट्राफी के फाइनल में भिड़ेंगी रामपुर और आगरा वेटरन्स की टीमें

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

चैलेंजर ट्राफी के दोनों सेमीफाइनल में हुए रोमांचक मुकाबले, रामपुर वेटरन्स की टीम ने प्रेसीडेंट इलेविन को 12 रन से दी शिकस्त, दूसरे मैच में आगरा वेटरन्स ने बोर्ड एकादश को तीन रन से हराया

रामपुर, अमृत विचार। चैलेंजर ट्राफी के फाइनल में रविवार को रामपुर और आगरा वेटरन्स की टीमें भिड़ेंगी। शनिवार को हुए दोनों सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहे। रामपुर वेटरन्स की टीम ने प्रेसीडेंट इलेविन को 12 रन से शिकस्त दी। जबकि, दूसरे मैच  में आगरा वेटरन्स ने बोर्ड एकादश को तीन रन से हरा दिया। सेमीफानल की विजेता और उप विजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल शर्मा, शशिकांत खड़ेकर और फूड कमिश्नर सुनील शर्मा ने पुरस्कृत किया।

शहीदे आजम स्पोर्टस स्टेडियम पर शनिवार को पहला नाक आउट मैच रामपुर वेटरन्स और प्रेसीडेंट वेटरन्स की टीमों के बीच खेला गया। रामपुर वेटरन्स के कप्तान डा. तनवीर अहमद खां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान का फैसला टीम के लिए हितकर रहा। रवि चावला ने 42 गेंदों में 68 रन, हरिओम यादव ने 9 गेंदों में 24 रन, हेमराज ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए। रामपुर वेटरन्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए। प्रेसिडेंट इलेविन के गेंदबाज राहुल कपूर ने तीन ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाए। 

प्रेसिडेंट इलेविन की टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट खोकर 160 रन पर सिमट गई। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए अनवर ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए। रामपुर वेटरन्स की तरफ गेंदबाजी करते हुए सैयद गुलवेज ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट लिए। रवि चावला ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया। रामपुर वेटरन्स ने 12 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। आल राउंडर प्रदर्शन के लिए रवि  चावला को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। 

दूसरे सेमीफाइनल में दर्शकों की घटती बढ़ती रहीं धड़कनें
चैलेंजर ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल में दर्शकों की धड़कनें घटती बढ़ती रहीं। दूसरा सेमीफाइनल मैच आगरा वेटरन्स और बोर्ड एकादश वेटरन्स के बीच खेला गया। जिसमें आगरा वेटरन्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 139 रन बनाए। जिसमें जावेद ने 46 गेंदों में 57 रन ठोंके। जबकि विनोद ने 25 गेंदों में 25 रन बनाए। बोर्ड एकादश वेटरन्स के गेंदबाज संजय पांडेय ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए। चमन सिंह ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बोर्ड एकादश के खिलाड़ी महज 117 रन बना पाए और तीन रन से मैच हार गई। मैन ऑफ दि मैच जावेद रहे। दोनों मैच की विजेता और उपविजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल शर्मा और शशिकांत खड़ेकर समेत फूड कमिश्नर सुनील शर्मा ने पुरस्कृत किया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : पत्नी को नशे का विरोध करना पड़ा भारी, पति ने चाकू से गोदा...फिर खुद को भी मार डाला

संबंधित समाचार