अयोध्या : अयोध्या में आए दिन वीवीआईपी मूवमेंट, आम आदमी परेशान
अमृत विचार, अयोध्या । भले ही मंदिर निर्माण और विकास कार्यों से अयोध्या की सुविधाओं को पंख लगाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन यातायात व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हो सका है। आए दिन वीआईपी मूवमेंट के कारण दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। घंटों तक वाहनों का आवागमन ठप हो जाने से श्रद्धालुओं को पैदल ही लंबा सफर तय करना पड़ता है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है।
अयोध्या को विश्व पटल पर विकसित करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने हजारों करोड़ की योजनाओं को यहां उतारा है, लेकिन आज भी यहां की यातायात व्यवस्था खस्ताहाल है। अधिकारी वीवीआईपी मूवमेंट पर सिर्फ रूट डायवर्जन ही एक मात्र विकल्प मानते हैं, जबकि अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच रही है। वहीं वीवीआईपी के दौरों में भी बढ़ोतरी हुई है। सभी हनुमान गढ़ी, रामलला का दर्शन पूजन के साथ राम मंदिर निर्माण को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। अक्सर वीवीआईपी मूवमेंट होते ही यहां की यातायात व्यवस्था एक्टिव हो जाती है। सभी गलियों पर लगे बैरियर बंद कर दिए जाते हैं, जिससे श्रद्धालुओं को ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रविवार को भी था यही हाल
अयोध्या में रविवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। रविवार की सुबह अयोध्या में वाहनों पर अचानक प्रतिबंध लगा दिया गया। प्रवेश मार्ग सहित मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली सभी गलियों पर बैरियर लगा दिया गया, जिससे स्थानीय लोग व व्यापारी अपने दुकान तक वीवीआईपी के जाने तक नहीं पहुंच सके। वहीं दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु अपने परिवार के साथ चिलचिलाती धूप में सड़कों पर पैदल जाते दिखाई पड़े।
वीआईपीज के जाने के बाद खुलता है मार्ग : नंदू
स्थानीय व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता 'नंदू' का कहना है कि यातायात व्यवस्था से बाहरी और स्थानीय नागरिक परेशान होते हैं। विशेष व्यक्तियों के आने पर ही यातायात विभाग के लोग अयोध्या के सारे मार्ग पर वाहनों को रोक देते हैं। जब तक विशेष व्यक्ति दर्शन करके चला नहीं जाता है तब तक पाबंदियां लगी रहती हैं। इससे यात्री ही नहीं बल्कि यहां के व्यापारी भी परेशान होते हैं। व्यवसाय प्रभावित होता है।
स्कूल के विद्यार्थियों भी होते हैं परेशान : शक्ति
व्यापारी शक्ति जायसवाल ने बताया कि अयोध्या में आने वाले वीवीआईपी के कारण लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। बिना किसी जानकारी के सभी गलियों को बंद कर दिया जाता है। बच्चों को स्कूल ले जाने और लाने में दिक्कत होती है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं उनके वाहनों को कई किलोमीटर दूर ही रोक दिया जाता है। और वे नंगे पांव अयोध्या में चलने को मजबूर होते हैं। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर कोई योजना तैयार की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : गर्भवती महिला के साथ बदमाशों ने की अभद्रता व लूटपाट, ई रिक्शा से जाते समय हुई ये घटना
