प्रयागराज : गर्भवती महिला के साथ बदमाशों ने की अभद्रता व लूटपाट, ई रिक्शा से जाते समय हुई ये घटना
अमृत विचार, प्रयागराज । नैनी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक गर्भवती महिला के साथ कार सवार बदमाशों ने पहले अभद्रता की और लूटपाट करके भाग निकले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का सीएचसी चाका ले जाकर मेडिकल कराया, जिसके बाद महिला अपने घर चली गई। वहीं पुलिस लूटपाट करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।
करेली इलाके की रहने वाली सहला अंजुम (35) शनिवार रात ई रिक्शे से नैनी के लेप्रोसी हॉस्पिटल होते हुए नैनी की तरफ जा रही थी। महिला ने आरोप लगाया है कि लंकापुरी कालोनी के पास कार सवार तीन से चार युवकों ने उसका ई-रिक्शा रुकवा लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगे। उसका पर्स छीन लिया। पर्स में सोने के टॉप्स, नाक की कील और जंजीर के अलावा नकद रुपए भी थे।
बदमाशों ने महिला के कान की बालियां भी नोच ली। छीना-झपटी में महिला घायल हो गई। सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस महिला को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाका ले गई। पीड़िता की तहरीर पर नैनी पुलिस ने लूट, मारपीट व अभद्रता का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर नैनी बृजेश सिंह ने बताया कि कार सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान का कहना है कि महिला ई रिक्शा से जा रही थी। उसके साथ मारपीट एवं लूटपाट की गई है। उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। कार सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है। महिला को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया गया है।
ये भी पढ़ें - Nagar Nikay Chunav 2023 : बस्ती में रविवार को डिप्टी सीएम ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को किया संबोधित
