लखनऊ न्यूज: नशेड़ियों ने कार सवार को पीटा, गाड़ी भी तोड़ी, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। आलमबाग कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रास्ता मांगने पर सड़क पर खड़े नशेड़ियों ने कार चालक को पीट कर उसकी गाड़ी तोड़ दी। पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

आलमबाग कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ब्लंट स्क्वायर निवासी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बीती शुक्रवार की रात उसके भाई मनोज गुप्ता अपनी कार से शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। आरोप है कि घर के निकट आसू शर्मा, अमित शर्मा, मनोज मौर्या, कमल मौर्या व उसके साथी सड़क घेरकर खुलेआम शराब पी रहे थे। रास्ता मांगने पर उन लोगों ने भाई पर हमला बोल दिया। जिससे उनका भाई खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। 

इस दौरान उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद वह लोग मौके से भाग निकले। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिये अवध अस्पताल में भर्ती कराया। मारपीट के दौरान उसका एक पैर टूट गया। जिसका डाक्टरों ने प्लास्टर किया है। पीड़ित का आरोप है कि यह लोग रोजाना गली में एकजुट हो नशेबाजी करते है।

यह भी पढ़ें:-बलिया: सड़क किनारे खड़े ट्रक से पिकअप की टक्कर में दो युवकों की मौत, तीन अन्‍य घायल

संबंधित समाचार