कन्नौज : बच्ची की धारदार हथियार से हत्या, शव जलाने का प्रयास
अमृत विचार, कन्नौज । तीन दिन पूर्व लापता हुई बच्ची का शव मक्का के खेत में नग्न अवस्था में मिला। बच्ची को धारदार हथियार से मारकर फेंका गया है। बाल झुलसे होने से जलाने की कोशिश करने का अनुमान है। घटना की खबर लगते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे एसपी, एएसपी, सीओ, फॉरेसिंक टीम व डॉग स्क्वायड ने लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या करने का आरोप लगाया है।
गत चार अप्रैल को थाना तालग्राम के एक ग्राम में भतीजी की बारात आई थी। परिवार के लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे। इसी बीच सात साल की पुत्री रात लगभग 11 बजे लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं लग सका। अगले दिन पिता ने पुत्री के लापता होने की सूचना थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस ने 6 अप्रैल को अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। खोजबीन में जुटी पुलिस टीम को रविवार की देर शाम गांव के भूपनरायन शाक्य के खेत में खड़ी मक्का से बदबू उठी। इस पर पुलिस टीम ने खेत में खोजबीन की।
वहां पुलिस को बच्ची का क्षत-विक्षत शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला। उसके सिर के बाल झुलसे हुए थे। इससे अनुमान है कि धारदार हथियार से हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश भी की गई। शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के निशान भी मिले हैं। मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गई। बताया गया कि बच्ची के लापता होने के बाद अंजान नंबर से परिजनों को फोन कर उसके सुरक्षित मिलने की बात कही गई थी। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है।
सूचना पर पहुंचे एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ सदर प्रियंका बाजपेई, छिबरामऊ सीओ दीपक दुबे, थाना प्रभारी देवेश कुमार, सौरिख, छिबरामऊ व तालग्राम की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। फारेंसिक टीम ने नमूने लिए और डॉग स्क्वायड की टीम ने सबूत खंगाले। पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई है। इस संबंध में एसपी कुंवर अनुपम सिंह का कहना है कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढें - लखनऊ : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को सफल बनाने में जुटेगी टीम यूपी
