लखनऊ : शेरपुरिया से जुड़े पूर्व अधिकारियों से भी होगी पूछताछ
अमृत विचार, लखनऊ । संजय शेरपुरिया को लेकर दिल्ली समेत कई ठिकानों की तफ्तीश करने और अभियुक्त से पूछताछ करने के बावजूद उप्र. पुलिस को ठोस सबूत फिलहाल नहीं मिल पा रहे। संजय तमाम सवालों के या तो गोलमोल जवाब दे रहा है या फिर जवाब देने से कतरा रहा है। हालांकि टीम ने तमाम दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। जांच टीम अब उन कुछ रिटायर्ड अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी जो शेरपुरिया की संस्था से जुड़े रहे हैं। इसमें देश की एक शीर्ष जांच एजेंसी के रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल हैं।
शेरपुरिया के खिलाफ पुलिस, एसटीएफ और ईडी तीनों अलग-अलग तफ्तीश कर सबूत जुटा रही हैं। दिल्ली पहुंची टीम उसे राइडिंग क्लब के उस घर भी ले गई जहां वह अवैध कब्जा कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक करीब 12 बड़े अफसरों से उसके संपर्क सामने आए हैं। इन पूर्व अधिकारियों से उसका संपर्क कैसे, क्यों रहा, लेनदेन संबधी सवाल किये गये। छानबीन, पूछताछ में वह अपनी साफगोई प्रकट करता रहा।
ये भी पढ़ें - बाराबंकी : बारात से लौट रही कार हादसे का शिकार, पांच की मौत, पांच घायल
