IPL 2023 : युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल के नंबर-1 गेंदबाज बन इन दिग्गजों को पछाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट झटकते हुए इतिहास रच दिया। चहल आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबर पहुंच गए हैं। चहल अब आईपीएल के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीएसके के पूर्व गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों के अब आईपीएल में 183 विकेट हो गए हैं। फिलहाल, इकॉन्मी के कारण युजवेंद्र चहल नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
  • युजवेंद्र चहल- 183 विकेट
  • ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट
  • पीयूष चावला- 174 विकेट
  • अमित मिश्रा-172 विकेट
  • आर अश्विन- 171 विकेट
हैदराबाद ने राजस्थान को चार विकेट से हराया

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 214 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में हैदराबाद ने छह विकेट पर 217 रन बनाकर मैच को जीत लिया। उतार चढ़ाव भरे मैच में दर्शकों की सांसे अटकी रहीं।

ये भी पढ़ें :  IPL 2023: ‘पैसा वसूल मैच’ में हैदराबाद ने राजस्थान को चार विकेट से हराया, समद ने अंतिम गेंद पर लगाया छक्का

संबंधित समाचार