अयोध्या: शहर से गांवों तक झूलती बिजली की हाईटेंशन लाइन बनी खतरे का सबब

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। शहरी इलाका हो या ग्रामीण। हर जगह आपको हवा में झूलते बिजली के तार मिल जाएंगे। खासकर हाईटेंशन लाइन बिना मानक के दौड़ाई गई हैं। नियम है कि एचटी लाइन को जाली से कवर किया जाएगा, लेकिन कहीं भी इस नियम का पालन नहीं दिखा।

गंभीर बात यह है कि एचटी लाइन खेतों खलिहानों से ही नहीं स्कूल और भवनों के ऊपर से होकर गुजरी हैं। अभी हाल ही में एचटी लाइन में शार्ट सर्किट से कई इलाकों में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसे लेकर अमृत विचार ने पड़ताल की। कहीं भी मानक के अनुसार एचटी लाइनें नहीं दिखाई दीं। 
       
विद्युत उपकेंद्र मसौधा कल्याण भदरसा में एचटी लाइन के तार ढीले और खतरनाक हैं। एचटी लाइन कस्बों और खेतों से होकर गुजरी है। तार इतने ढीले हैं कि हवा चलते ही आपस में टकराने की पूरी संभावना रहती है। किसान उदय भान, उदय प्रताप, रामकुमार, पवन व सतीश बताते हैं कि खेतों की जुताई करते समय ट्रैक्टर बहुत सावधानीपूर्वक चलाना पड़ता है। 

हैदरगंज संवाददाता के अनुसार विद्युत उपकेंद्र तारुन व केला लाल खां की एचटी लाइनें रामभरोसे है। कहीं तार ढीले होकर लटके हुए हैं तो कहीं बल्लियों के सहारे 440 वोल्ट की बिजली दौड़ाई जा रही है। क्षेत्र के आशुतोष, अरविंद, राजेंद्र, अमर, लल्लू, राधेरमण, महेश, दिनेश का आरोप है लोग लाइन का शिकार भी हो जाते हैं। जेई तारुन रामयज्ञ दुबे ने बताया जल्द ही ढीले तारों को ठीक कराकर खंभों को दुरुस्त कराया जाएगा।

बीकापुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में दो विद्युत उपकेंद्र हैं, जिसमें मुख्य केंद्र बबुरिहा कौंधा है। यहीं से बीकापुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में और बीकापुर कस्बा बाजार की विद्युत आपूर्ति की जाती है। ग्रामीण क्षेत्र हो या बीकापुर कस्बा बाजार हो बिना जाल लगी एलटी लाइन कस्बा बाजार में सप्लाई हो रही है। एसडीओ विद्युत मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि जाल लगाने के लिए विभाग को अप्रैल माह में पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। 

सोहावल क्षेत्र में पारेषण लाइन जर्जर और पुरानी 
सोहावल संवाददाता के अनुसार उपकेंद्र से जुड़े आधा दर्जन फीडरों में पारेषण लाइन जर्जर और पुरानी आपूर्ति व्यवस्था से जुड़ी है। एचटी हो या एलटी दोनों तरह की आपूर्ति के लिए खींची गई लाइन एक नही कई जगह नंगे तारों से आवासीय भवनों के ऊपर से दौड़ाई गयी है। अवर अभियंता अशोक सिंह कहते है संसाधनों की कमी के कारण सही मेंटेनेंस नहीं हो पाता है।

गोसाईगंज संवाददाता के अनुसार कस्बे से सटे रामगंज बाजार में घर के ऊपर से गुजरती हाईटेंशन तार खतरे की घंटी बजाती रहती है। मकान मालिक जगदीश प्रसाद जायसवाल ने बताया कि विभाग को कई बार इसे हटाने को कहा गया। तार के टूटने के खतरे से परिवार का कोई भी सदस्य छत पर जाने से डरता है। जेई हिम्मतसिंह ने बताया कि तार हटाने से पहले कई पोल लगाने पड़ेंगे। बजट मिलते ही तार को हटवा दिया जाएगा।

जहां कहीं भी एचटी लाइन पर जाल नहीं है वहां के अवर अभियंता से रिपोर्ट ली जायेगी। लाइन दुरुस्त करने के लिए अभियान भी चलता रहता है ...सुधीर गर्ग, अधीक्षण अभियंता, विघुत वितरण खंड, मध्यांचल।

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023 : भदरसा नगर पंचायत पर अधिकतर रहा राशिद परिवार का दबदबा

संबंधित समाचार