जालंधर लोकसभा उपचुनाव: डीएम ने लगाया एग्जिट पोल पर प्रतिबंध
जालंधर। पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी जसप्रीत सिंह ने सोमवार को एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि मतदान से 48 घंटे पहले से किसी भी तरह के एक्जिट पोल पर रोक लगा दी गई है, जो 8 मई को शाम 6 बजे से शुरू होकर मतदान होने तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें - Wrestlers Protest : जंतर मंतर पर बवाल, बृजभूषण के खिलाफ धरने पर जुटे किसान, तोड़े पुलिस बैरिकेड...देखिए VIDEO
आदेश के अनुसार प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी एक्जिट पोल को प्रिंट करना, प्रसारित करना या प्रचार करना प्रतिबंधित है। मतदान के दिन 10 मई को सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे के बीच उपचुनाव से जुड़े किसी भी एक्जिट पोल के नतीजे जारी करने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें - हाई कोर्ट ने महिला से सहमति से संबंध का हवाला देकर बुजुर्ग को बलात्कार के आरोप से मुक्त किया
