Jalaun: बोर्ड परीक्षा में नंबर आए कम, भाजपा नेता की बेटी ने रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, परिजनों के उड़े होश
जालौन में भाजपा नेता की बेटी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या।
जालौन में भाजपा नेता की बेटी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तोड़ी कमरे की कुंडी तोड़कर शव निकाला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जालौन, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर की एक छात्रा ने देरशाम मकान के तीसरी मंजिल पर बने कक्ष में पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसने कनपटी में गोली मार ली, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पिता जब घर लौटे तो उसे खाना के लिए बुलाने गए, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्रा के शव को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शांति नगर निवासी भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा उर्फ कल्लू पहलवान की बेटी साक्षी शर्मा उर्फ निक्की 18 वर्ष ने रविवार रात को मकान की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में गोली मार ली। इससे वह वहीं गिर पड़ी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के समय छात्रा की मां मीरा ग्रह कार्यो में व्यस्त थी। दादी व छोटा भाई शिवम टीवी पर सीरीयल देख रहे थे। टीवी की आवाज की वजह से उन्हें रिवाल्वर की आवाज सुनाई नहीं दी।
परिजनों को उसकी मौत की जानकारी तो तब हुई जब देर रात को पिता राजेंद्र शर्मा अपने कार्य निपटाकर घर लौटे। जब वह खाना खाने के लिए अपनी बेटी निक्की को बुलाने गए तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने कुंडी बजाई और जब गेट नहीं खुला तो वह परेशान हो गए। काफी प्रयास किया लेकिन निक्की का कोई जबाव नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट की कुंडी तोड़ी और गेट खोला तो निक्की जमीन पर पड़ी खून से लथपथ पड़ी थी।
यह देखकर परिजनों की चीख निकल गई। उसके शव के पास में ही पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी हुई थी। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्म हत्या की वजह के बारे में बताया गया कि निक्की पढ़ने में बहुत होश्यिार थी। इंटरमीडिएट के एग्जाम दिए थे। रसायन विज्ञान में उसके अंक कम आए थे। उसके बैच में जो पढ़ाई में उससे कमजोर थे उनके अंक अधिक आए थे। यह सोचकर ही वह तनाव में थी। माना जा रहा है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठा लिया।
जहां बैठकर भविष्य को गढ़ने की तैयारी करती थी वहीं चुनी मौत
साक्षी शर्मा उर्फ निक्की घर के जिस कमरे में बैठकर अपने भविष्य को गढ़ने के लिए तैयारी करती थी, उसी कमरे को उसने अपनी मौत के लिए चुन लिया। रोज की भांति वह पढ़ाई करने की बात कहकर ऊपर चली गई थी। इसके बाद उसने वह कदम उठाया जिसकी कोई कल्पना ही नहीं कर सकता था। परिजन और सगे संबधी बताते है कि वह पढ़ने में बहुत होशियार थी। पढ़ाई को वरीयता देती रही। हाई स्कूल अच्छे अंक से पास किया था।