संभल: घर की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम समेत तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

भैंस के टक्कर मारने पर दीवार धराशाई, घायलों को सीएचसी गुन्नौर में कराया भर्ती

संभल, अमृत विचार। धनारी थाना क्षेत्र में भैंस की टक्कर से घर की दीवार भरभरा गिर गई। मलबे में दबकर दो वर्षीय बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गुन्नौर में भर्ती कराया गया।

थाना क्षेत्र के गांव बहीपुर में सीमा पत्नी छोटे सोमवार सुबह घर के आगे कुछ काम करने लगी। तभी उसके पास दो वर्षीय बेटा लवकुश भी आ गया। रास्ते से निकलकर जा रहा प्रेमपाल भी वहां खड़ा हो गया। तभी वहां बंधी भैंस ने दीवार को टक्कर मार दी। जिससे दीवार भरभरा कर गिर गई। 

इसके मलबे में बच्चे समेत तीनों लोग दब गया। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर तीनों घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने घायलों का उपचार किया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : जमीनी विवाद में सगे भाइयों के बीच फायरिंग, गोली लगने से एक घायल

संबंधित समाचार