बरेली: फर्जी बैनामा करा स्टेनोग्राफर की पत्नी से हड़पे 14 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली/हाफिजगंज, अमृत विचार: हाफिजगज थाना क्षेत्र के सात लोगों ने लाड़पुर उस्मानपुर की एक जमीन का फर्जी बैनामा मथुरा जिला जज के स्टेनोग्राफर की पत्नी के नाम 14 लाख में करवा दिया। ठगी का पता चलने पर स्टेनोग्राफर की पत्नी ने सोमवार को सात लोगों के खिलाफ थाना हाफिजगंज में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: कौशल विकास के प्रशिक्षण के लिए 15 तक करें आवेदन

मुरादाबाद के गांव गोपीवाला निवासी रियंका ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह पति के साथ मथुरा में रहती हैं। उसके पति जनपद न्यायालय मथुरा में जिला जज के यहां स्टेनोग्राफर हैं।

रियंका के अनुसार उसने अपने जीजा अरविंद कुमार सक्सेना निवासी डेलापीर बरेली के माध्यम से हाफिजगंज सेंथल लिंक मार्ग पर लाड़पुर उस्मानपुर निवासी शरीफ अहमद और शाहजहां से कुछ कृषि भूमि का बैनामा अपने नाम वर्ष 2022 को कार्यालय रजिस्ट्रार नवाबगंज में कराया था। आरोप है कि बुन्दा शाह निवासी लाड़पुर उस्मानपुर, अबरार अली निवासी हरहरपुर मटकली और कलुआ भगवान दास ने हाफिजगंज सेंथल मार्ग पर जमीन दिखाई थी।

बैनामा के समय खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी जिसको भगवान दास ने ही काटा जिसके चलते क्रय भूमि पर तत्काल कब्जा नहीं लिया गया। बैनामा के कुछ समय बाद ही दाखिल खारिज भी हो गया। आरोप है 11 जुलाई 2022 को खेत पर कब्जा लेने और उस पर अपने निशान लगाने पति और जीजा के साथ पहुंची तो जमीन खाली थी और जमीन के तीन तरफ खेत में धान की फसल की रोपाई हो चुकी थी।

दिसंबर 2022 में सूचना मिली की जमीन पर जुताई कर फसल बो दी गई है तब पति और जीजा के साथ मौके पर पहुंची तो देखा भगवान दास ने उनके खेत को अपने खेत में मिला पर कब्जा कर लिया। पूछने पर पता चला कि लोगों ने धोखाधड़ी कर फर्जी जमीन दिखाकर 14 लाख रुपये हड़प लिए हैं।

जानकारी के बाद स्टेनोग्राफर के साथ रियंका सोमवार को हाफिजगंज थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। महिला की तहरीर पर हाफिजगंज पुलिस ने शरीफ अहमद, शाहजहां, भगवानदास, बुन्दाशाह, अवरार अली, वसीम अहमद और कलुआ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: एमएससी वनस्पति विज्ञान की मिड टर्म परीक्षा 15 से

संबंधित समाचार