UP Nikay Chunav 2023 : 13 मई को होगी काउंटिंग, जीत और हार पर लग रही बाजी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। यूपी में निकाय चुनावों के प्रथम चरण का मतदान बीते 4 मई को संपन्न हुआ था। जिसके नतीजे 13 मई को होने वाली मतगणना के बाद आएंगे। इससे पहले ही जिले में प्रत्याशियों की जीत हार पर चर्चा सबकी जबान पर है। मतदान समाप्त होने के बाद से प्रत्याशी, समर्थक और आम मतदाताओं की निगाह अब मतगणना परिणाम पर टिकी हुई है। पर इससे पहले सभी हार-जीत का गुणा- भाग लगा रहे हैं। हर कोई अपने-अपने वार्ड में पड़े मतदान प्रतिशत के आधार पर जीत- हार की बाजी लगा रहा है। कइयों की नजर पार्टी प्रत्याशियों के अलावा बागियों के वोटों पर भी है। उन्हें आभास है कि निर्दलीय के वोटों का ग्राफ बढ़ा तो उनकी राह में रोड़ा अटक सकता है। इसको लेकर लोगों बीच जमकर बहसबाजी भी हो रही है। 

इसके अलावा बूथ स्तर पर हुई गतिविधियों की चर्चा अभी तक हो रही है। शहर और कस्बों के विभिन्न जगहों पर प्रत्याशियों के पक्ष में जीत-हार की जबरदस्त दलीलें दी जा रही है। मतदान में कहीं पर मतदाताओं की चुप्पी तो किसी जगह पर मुखर होकर बोलना पर हर कयास को विराम लगा रही है। अपने-अपने वार्ड के बारे में जानकारी आदान प्रदान की जा रही है। किस वार्ड में किस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी बयार बही, टोह ले रहे है। अध्यक्ष तथा सभासद पद के प्रत्याशियों के समर्थक रोजाना रात तक मंथन करते रहते है रोजाना शाम को गुणा- भाग प्रत्याशी लगाते रहते है कि किस के पक्ष कितना प्रतिशत वोट पड़ा होगा। पार्टी के सिंबल पर चुनावी वैतरणी पार करने वाले उम्मीदवार परंपरागत वोटों पर भरोसा जता रहे थे। जबकि दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में आने के कारण वोट खिसकने का भी भय सता रहा था। 

बूथों पर कौन वफादारी से रहा और किसी ने भीतरघात किया, इसे लेकर भी प्रत्याशी अपने-अपने कार्यालय पर देर शाम तक चर्चा करते नजर आते है इन सभी के बाद सभी की जुबां से अंतिम बार यहीं निकला कि अब मतगणना के दिन ही सब पता चल जाएगा। अब 13 मई को मतगणना होगी। तब सारी बात पता चल पाएगी। 

ये भी पढ़ें - UP Nikay Chunav 2023: Banda में CM योगी ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- भाजपा ने विकास के साथ माफियाराज किया खत्म   

संबंधित समाचार