मैनकाइंड फार्मा के शेयर का पहले दिन जोरदार प्रदर्शन, 32 प्रतिशत चढ़ा 

मैनकाइंड फार्मा के शेयर का पहले दिन जोरदार प्रदर्शन, 32 प्रतिशत चढ़ा 

नई दिल्ली। मैनकाइंड फार्मा ने मंगलवार को शेयर बाजारों में अपने पहले दिन के कारोबार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी का शेयर 1,080 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 32 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। मैनकाइंड फार्मा के शेयर बीएसई पर 20.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,300 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

बाद के कारोबार में ये 32.40 प्रतिशत चढ़कर 1,430 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर 31.85 प्रतिशत बढ़कर 1,424.05 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई पर कंपनी का शेयर 32.40 प्रतिशत बढ़कर 1,430 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। मैनकाइंड फार्मा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 15.32 गुना अभिदान मिला था।

ये भी पढ़ें : निवेशकों का भरोसा जीतेगा Adani Group, समय से पहले चुकाएगा 13 करोड़ डॉलर का कर्ज