बरेली: निकाय चुनाव की वजह से कल बंद रहेगा बरेली कॉलेज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : नगर निकाय चुनाव की वजह से बरेली कॉलेज बुधवार को बंद रहेगा। कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसकी वजह से भीड़भाड़ रहेगी। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने कॉलेज बंद करने का का आदेश जारी किया है। इसके अलावा शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए पूर्वी गेट बंद रहेगा और इनके लिए स्वीमिंग पूल वाला गेट खोला जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली निकाय चुनाव : मरीज की सेवा करेंगे और वोट भी डालेंगे

प्राचार्य ने सभी शिक्षकों के नाम पत्र जारी किया है, जिसके अनुसार नगर निकाय चुनाव के लिए बरेली कॉलेज को प्रशासन ने अधिग्रहीत किया है। यहां से 10 मई को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसकी वजह से काफी भीड़-भाड़ रहेगी। छात्रों की उपस्थिति से अनुशासन प्रभावित हो सकता है। इसकी वजह से सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी। वहीं चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने पूर्वी गेट बंद रहने के संबंध में आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: फिर सरकारी रकम भेजने में देरी, बगैर ड्रेस के स्कूल पहुंच रहे बच्चे

संबंधित समाचार