बरेली निकाय चुनाव : मरीज की सेवा करेंगे और वोट भी डालेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रोस्टर में बदलाव, दो शिफ्टों में निकाय चुनाव में वोट डालेंगे स्वास्थ्य कर्मी

बरेली, अमृत विचार : निकाय चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर में बदलाव किया गया है, ताकि कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाने के साथ वोट भी डाल सकें। 11 मई को कर्मियों की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाने की योजना तैयार की गई है। जिला अस्पताल में इमरजेंसी के साथ ओपीडी के रोस्टर में बदलाव किया गया है। दूसरे जनपद में मतदान करने जाने वाले कर्मियों की ड्यूटी 2 बजे के बाद की शिफ्ट में लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: जमीन की खातिर अपनों ने ही दे दिया दगा, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

वहीं जिन कर्मचारियों का वोट जिले में है, वे सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी करने के बाद मतदान करेंगे। जिले में सीएमओ के अधीन 162 डॉक्टर, 200 से अधिक स्टाफ नर्स और इतने ही तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मी हैं। जिला अस्पताल में 500 और 300 बेड अस्पताल में करीब 70 कर्मी हैं। पूरे जनपद में 2000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी हैं, जो मतदान करेंगे।

बोले कर्मचारी :

मैं अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करती हूं, सुबह की शिफ्ट होगी, जिस दिन मतदान है। 2 बजे के बाद बूथ पर जाकर मतदान करेंगे फिर घर जाएंगे।- मीनाक्षी, स्टाफ नर्स, जिला अस्पताल

मैं हर वर्ष वोट डालता हूं, ओपीडी के बाद वोट डालने जाऊंगा। वहीं अन्य को भी मतदान के प्रति जागरूक करुंगा।- डॉ. करमेंद्र, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल।

मेरा वोट मुरादाबाद जिले में है। प्रबंधन की ओर से मतदान करने के लिए विशेष छूट दी गई है। मतदान के दिन सुबह यहां से वोट करने के लिए मुरादाबाद जाऊंगी।- पूजा चौहान, प्रबंधक, जिला अस्पताल

ये भी पढ़ें - बरेली: पहले करें मतदान उसके बाद जलपान, जानिए... अपने वोट का महत्व

संबंधित समाचार