बरेली: युवक पर फायरिंग, तलवार से भी किया हमला
बारादरी थाना क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर चौराहे की घटना, युवक की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली,अमृत विचार : शादी समारोह से लौट रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग से जान बचने पर उस पर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर के रहने वाले सौरभ दिवाकर ने बताया कि वह 2 मई को भुता में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे।
आरोप है कि वहां पर मौजूद धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, राजपाल श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव ने गाली देकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसके बाद वह अपने घर लौट आए। रास्ते में सुरेश शर्मा नगर चौराहे पर आरोपियों ने तमंचे की बट से हमला करके घायल कर दिया। उसके बाद उसे जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और कार से तलवार निकालकर हमला करने लगे। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई और मौके से भाग गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: अभिभावक ही बन गए बच्चों के भविष्य के दुश्मन, नहीं भेज रहे स्कूल
