मुरादाबाद : नन्हें को बर्दाश्त नहीं हुई बीवी की बेवफाई, आरोपी ने गर्दन पर चला दिया छुरा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जान बचाने को पड़ोसी की छत पर पहुंची

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेशमा हत्याकांड के पर्दाफाश में एसएसपी ने चौंकाने वाला दावा किया। बताया कि पूछताछ में नन्हें ने न सिर्फ पत्नी की हत्या का गुनाह कबूला, बल्कि यह भी बताया कि वह रेशमा की बेवफाई से परेशान था। उसको मनाने की उसने भरसक कोशिश की। बार-बार समझाने के बाद भी वह गैर मर्दों के संपर्क में रही। जबकि, वह उसकी हर हरकत पर नजर रखता था। यही एक मात्र वजह रही कि मियां बीवी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। इससे पड़ोसी भी परेशान थे।

नन्हें को जब यकीन हो गया कि उसकी बीवी पूरी तरह गुमराह हो चुकी है और बार-बार समझाने के बाद भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा, तब आरोपी ने बीवी को ठिकाने लगाने की ठान ली। वारदात में प्रयुक्त छुरा बरामद कर पुलिस ने हत्यारोपी को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

घटना स्थल बयां कर रहा हत्या की दर्दनाक कहानी
बीवी की बेवफाई से नन्हें हैवान बन गया। उसके सिर पर इस कदर खून सवार हुआ कि जान बचाने की कोशिश कर रही रेशमा की उसने एक न सुनी। कमरे से भाग कर चीख पुकार करते हुए रेशमा पड़ोसी की छत पर गई। वह पति से प्राण की भीख मांगती रही। लेकिन, शातिर ने बीवी की हत्या करने की ठान ली थी। पड़ोसियों के मुताबिक रेशमा को दोबारा दबोच कर नन्हें अपने साथ कमरे में ले गया। वहां आरोपी ने दोबारा उसकी गर्दन पर छुरा चलाया। गले से खून का फव्वारा फूटने के कारण रेशमा के सांसों की डोर कुछ ही देर में टूट गई। अपनी कारगुजारी पर पर्दा डालने की नन्हें ने पुरजोर कोशिश की। उसने रेशमा का शव न सिर्फ गटर में छिपाया, बल्कि घटना स्थल से साक्ष्य मिटाने तक की कोशिश की। लेकिन खून से सना घटना स्थल उसकी हैवानियत को बयां कर रहा है।

बेटी का शव व पोते को लेकर लौटी मां
बेटी की वीभत्स हत्या ने नसीमा को झकझोर कर रख दिया। नसीमा ने पहले पुलिस को तहरीर दी। बताया कि परिवार में रेशमा के अलावा बड़ा पुत्र नाजिम व छोटी बेटी रोशन है। मंगलवार को नसीमा अपने बहनोई के साथ मुरादाबाद आई। केस दर्ज कराने के बाद नसीमा ने पोते (रेशमा के बेटे) व बेटी का शव साथ लेकर बिजनौर लौट गई। रेशमा का शव मायके में दफना दिया गया।

आरोपी के चेहरे पर नहीं दिखी शिकन
बीवी की हत्या के आरोपी नन्हें के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं दिखी। उसका चेहरा बता रहा था कि न तो उसे रेशमा की मौत की परवाह है और न ही खुद के हाथ खून से सने होने की। उधर, रेशमा की मां नसीमा ने भी चौंकाने वाली जानकारी दी। उसने बताया कि रेशमा ने कुछ साल पहले कन्हैया नाम के युवक से शादी की थी। कन्हैया का पिता रेशमा के गांव में ही बागों की रखवाली करता था। इस दौरान रेशमा व कन्हैया में प्यार हो गया। दोनों पति पत्नी के रूप में एक साथ रहे। इस बीच दोनों दो बच्चे के मां-बाप भी बने। बड़ा बेटा कन्हैया के पास है। जबकि, छोटा बेटा रेशमा के साथ रहता था। निकाह के बाद भी रेशमा व नन्हें के बीच संदेह की दीवार गिरी नहीं। रेशमा की मौत की वजह भी यही बना। हालांकि नन्हें के आरोपों को उसके पड़ोसियों ने सिरे से खारिज कर दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पत्नी के मायके से लौटते ही मोबाइल टावर पर चढ़ा सिरफिरा युवक 

संबंधित समाचार