श्रावस्ती में नहर से मिला तीन दिन पहले बहराइच से लापता किशोर का शव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मटेरा/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के मटेरा थाना क्षेत्र निवासी किशोर 3 दिन पूर्व रहस्यमय हालत में लापता हो गया था। किशोर का शव बुधवार सुबह श्रावस्ती जनपद में नहर में पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे परिवार के लोग बिना पुलिस को सूचना दिए शव लेकर घर आ गए हैं।

मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम ओझवा निवासी जहीम (16) इब्राहीम तीन दिन पूर्व घर से रहस्यमय हालत में लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की। सुराग न लगने पर मटेरा थाने में तहरीर दी। 

परिवार के लोग किशोर की तलाश कर रहे थे तभी बुधवार सुबह श्रावस्ती जनपद के गिरंट थाना क्षेत्र में नहर में शव मिलने की सूचना मिली। किशोर का शव नहर में एक किनारे पड़ा था। आसपास के लोगों ने सूचना ओझवा गांव में दी। बहराइच से श्रावस्ती जनपद पहुंचे परिवार के लोगों ने किशोर की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस को बिना सूचना दिए सभी शव लेकर घर आ गए। इस मामले में मटेरा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार को फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल नंबर बंद बताता रहा।

ये भी पढ़ें -  Video : गौरीगंज कोतवाली के अंदर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने BJP प्रत्याशी के पति को पीटा 

 

संबंधित समाचार