रायबरेली : शारदा नहर से युवती का शव बरामद, नहीं हो सकी पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । क्षेत्र के रघुनाथपुर कटैली गांव के पास शारदा सहायक नहर से एक युवती का शव बरामद किया गया है। नहर में शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। बुधवार की सुबह गांव के लोग नहर के पास गए तो नहर के किनारे पानी में एक युवती का शव पड़ा हुआ था। नहर में शव मिलने की खबर फैलते ही आस-पास के गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मृतका युवती की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। वह बैगनी रंग की कुर्ती और हरे रंग की सलवार पहने हुए थी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि शव कई दिन पुराना है । जिसके कारण शव का कुछ भाग सड़ गया है। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि शव बहते हुए यहां पहुंचा है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढें - Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी संकाय में चार दिवसीय हैकथॉन शुरू

संबंधित समाचार