लखनऊ : उपभोक्ता पर दबाव बना रहे अधिशासी अभियंता
लखनऊ, अमृत विचार। लेसा के गोमती नगर डिवीजन में तैनात रहे अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सिंह पर ट्रांसफर हो जाने के बावजूद उपभोक्ता पर फोन काल करके शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता पार्श्वनाथ प्लानेट निवासी आलोक सिंह ने बताया कि अनूप कुमार सिंह का अंबेडकरनगर स्थानांतरण हो गया है।
जब वे यहां तैनात थे तभी आलोक ने एक शिकायत की थी किंतु कार्रवाई के बजाय अब उनपर समझौते का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खगारौत से की है। शिकायत कर्ता के पास साक्ष्य के तौर पर रिकार्डिंग भी मौजूद है। उन्होंने अनूप सिंह पर जल्द विभागीय कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें : अमेठी में भाजपा नेता की पिटाई के मामले में सपा विधायक पर मुकदमा
