लखनऊ : बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन
लखनऊ, अमृत विचार। बिजली चोरी रोकने और बकायेदारों से राजस्व वसूली को लेकर सेस प्रथम के अधिशासी अभियंता दुर्गेश यादव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जिसमें बिजनौर हाई लास फीडर पर लोड 154 एंपियर से 145 एंपियर हो गया था । यह ध्यान में रखते हुए 531 उपभोक्ताओं के घरों की चेकिंग की गई।
चेकिंग डायरेक्ट कटिया, बाईपास, टैरिफ अनियमितता, खराब मीटर बदले जाने, मीटर परिसर के बाहर स्थापित करने का काम किया गया। करीब 19.3 किलोवाट की बिजली चोरी टीमों ने पाई। बकाएदारों द्वारा पैसा न जमा करने पर अभियंताओं ने 31 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट दिए। इस पूरे अभियान में डिवीजन के सभी उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता एवं कई लाइनमैन पूरी गैंग शामिल थे। इस दौरान दस लाख की राजस्व वसूली भी की गई।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : उपभोक्ता पर दबाव बना रहे अधिशासी अभियंता
