अयोध्या : ट्रैक पर मिली युवती की लाश, ट्रेन से कटने की आशंका
अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर बीकापुर ब्लाक अंतर्गत मंगारी गांव के पास गुरुवार को सुबह 25 वर्षीय अज्ञात युवती की लाश ट्रैक पर पड़ी मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज चौरे बाजार जनार्दन सिंह ने बताया युवती के पास किसी भी प्रकार की आईडी न मिलने से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है।
उन्होंने बताया कि संभवत किसी ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत हुई है। हालांकि आत्महत्या की बात से भी पुलिस ने इंकार नहीं किया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - बहराइच : नाबालिक के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
