Kashipur News: अदालत ने इंश्योरेंस कंपनी को दिए 31.35 लाख रुपये भुगतान करने के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितेश कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला के आश्रितों को 31.35 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है।

31 जनवरी 2018 को काशीपुर निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी तेज प्रकाश अरोरा अपनी पत्नी रश्मि अरोरा व रिश्तेदार गुजरात निवासी डॉ. शांति स्वरूप, किश्नू सतारिया, बालकृष्ण मदान व चंचल मदान के साथ कार से नैनीताल से घूमने के बाद वापस काशीपुर आ रहे थे। 

इसी बीच बेलगड़ नहर के पास कार तेज गति से होने के कारण सड़क किनारे खड़े माइलस्टोन से टकरा गयी और नहर में जा गिरी। हादसे में कार में बैठी रश्मि अरोरा, तेज प्रकाश अरोरा, रिश्तेदार डॉ. शांति स्वरूप व  किशनू सतारिया की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। बालकृष्ण मदान व चंचल मदान गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट हिमांशु अरोरा ने कोतवाली रामनगर में दर्ज करायी थी। मृतका रश्मि अरोरा के पुत्र सागर अरोरा ने अपने अधिवक्ता कैलाश चन्द्र प्रजापति के माध्यम से मुआवजे का वाद जिला जज ऊधमसिंह नगर की अदालत में दायर किया। जिसे बाद में सुनवाई के लिए द्वितीय अपर जिला जज की अदालत में भेजा गया। 

अधिवक्ता द्वारा पेश की गई उच्चतम न्यायालय की नजीरों, तर्कों से सहमत होकर तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का परिशीलन कर न्यायालय ने इंश्योरेंस कंपनी को मृतका के आश्रितों को 31.35 लाख रुपये छह प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें- Kashipur News: दूसरे के प्लाट का बैनामा कराकर लाखों रुपये की लगाई चपत, महिला समेत दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार