संतकबीरनगर: सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया ने सहयोगियों के प्रति जताया आभार

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

पार्टी नेतृत्व, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आजीवन ऋंणी रहूंगा- पवन

अमृत विचार, संतकबीरनगर। नगरपालिका परिषद खलीलाबाद से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के साथ चेयरमैन पद का चुनाव लड़े पवन कुमार छापड़िया ने चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने जिस भरोसे के साथ उन्हें सिम्बल प्रदान किया वे उसपर आजीवन खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगे।

पवन कुमार छापड़िया ने आगे कहा कि चुनाव में पार्टी के जिन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ब्यक्तिगत शुभचिंतकों ने हमारे हौसले को मजबूती प्रदान किया उनके लिए वह आजीवन समर्पित भाव से उनके साथ खड़े रहेंगे। कल होने वाली मतगणना में एक ही प्रत्याशी को विजय मिलेगी लेकिन नगर के जिन सम्मानित मतदाताओं ने उनका समर्थन किया है वह उनके प्रति हृदय तल से आभारी रहेंगे और अपने सहयोगियों के किसी काम आ सके इस बात का हर सम्भव प्रयास भी करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: पेड़ से लटकती मिली युवती की लाश, 15 को थी शादी

संबंधित समाचार