बरेली: दो दिन में 17 बच्चे आए डायरिया की चपेट में 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में चल रहा इलाज, डॉक्टर बोले- अचानक भीषण गर्मी के चलते बढ़ रहे मरीज

बरेली, अमृत विचार : मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। रात में ठंड तो दिन में गर्मी हो रही है। ऐसे में बीमारियां भी बढ़ रही हैं। इस मौसम का असर वैसे तो हर आयु के लोगों पर पड़ रहा है, लेकिन बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। डायरिया बच्चों को चपेट में ले रहा है। दो दिन में जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती हुए 21 में से 17 बच्चों में डायरिया की पुष्टि हो चुकी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: बंथरा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से 17 ट्रेनें आज रहेंगी निरस्त

ऐसे करें बचाव: बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कर्मेन्द्र ने बताया कि इस मौसम में बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। गर्मी की वजह से कई बार शरीर में पानी की कमी हो जाती है। बच्चों को समय-समय पर पानी जरूर पिलाएं। साथ ही उनको तली-भुनी और बासी चीजें न खाने को दें। बुखार होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।

ये हैं कारण:

-दूषित पानी का सेवन करना

-बाजार की तली-भुनी चीजें, फास्ट फूड का ज्यादा सेवन करना

- बासी व दूषित भोजन करना

- गर्म से एक दम ठंडे वातावरण में जाना

- साफ-सफाई का ध्यान न रखना

ऐसे करें बचाव

-पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं

-तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें

-बाहर की खाद्य वस्तुओं का सेवन कम करें

- कटे हुए फल का सेवन न करें

-घर में बना हुए ताजा भोजन लें

-दही और लस्सी का सेवन करें

-तेज धूप में जाने से बचें

-बीमार होने पर चिकित्सक की सलाह से उपचार कराएं

ये भी पढ़ें - बरेली: सुविधा शुल्क लिया और बच्चे की मौत भी हो गई

संबंधित समाचार