बरेली: बंथरा में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से 17 ट्रेनें आज रहेंगी निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लखनऊ-चंडीगढ़, बनारस-देहरादून, सहरसा-गरीबरथ ट्रेनें निरस्त, शुक्रवार को राज्यरानी, प्रयागराज बरेली समेत कई ट्रेनें निरस्त

बरेली, अमृत विचार : बंथरा में अतिरिक्त लूप लाइन के निर्माण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काम किए जा रहे हैं। शुक्रवार को ब्लॉक नहीं था लेकिन इसके बावजूद तमाम ट्रेनें निरस्त रहीं। शनिवार को रेल यात्रियों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ेगी, क्योंकि एक साथ करीब 17 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। सुबह करीब 11 बजे से डाउन लाइन पर दोपहर तक ब्लॉक लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: सुविधा शुल्क लिया और बच्चे की मौत भी हो गई

शुक्रवार को भी राज्यरानी, बरेली प्रयागराज, आदि ट्रेनें निरस्त रहीं। ट्रेनें निरस्त होने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। शनिवार को 14235 बनारस-बरेली, 14307 प्रयागराज-बरेली, 04379 रोजा-बरेली पैसेंजर, 14236 बरेली-बनारस, 14308 बरेली-प्रयागराज, 04380 बरेली-रोजा पैसेंजर, 15011 लखनऊ-चंडीगढ़, 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15119 जनता एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 13257 जनसाधारण

एक्सप्रेस, 14617 जनसेवा एक्सप्रेस, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस, 14618 जनसेवा एक्सप्रेस, 12204 सहरसा गरीबरथ समेत 17 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस बीच काफी संख्या में ट्रेनें डायवर्ट, रिशेड्यूल और रेग्यूलेट होने से यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ेगा। ट्रेनें निरस्त होने के कारण यात्रियों द्वारा टिकट कैंसिल कराने का भी सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बड़ी तादात में यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल कराए।

रविवार को एक साथ निरस्त रहेंगी 26 ट्रेनें: रविवार से ट्रेनों के निरस्त होने की संख्या बढ़ जाएगी। एक ही दिन में अप डाउन की कुल 26 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। यह ट्रेनें रविवार को जंक्शन और अपने ओरिजनेटिंग स्टेशनों से निरस्त रहेंगी।

यात्रियों को दिक्कत अगले दो दिन में और बढ़ेगी। क्योंकि शनिवार से शुरू होने वाला नॉन इंटर लॉकिंग का मुख्य कार्य 15 मई तक चलेगा। जिसके चलते 5-5 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे पहले ट्रेनें निरस्त कर चुका है।

ये भी पढ़ें - बरेली: मतगणना के चलते बरेली कॉलेज रहेगा बंद

संबंधित समाचार