लखनऊ निकाय चुनाव : मेयर की सीट पर कौन होगा काबिज, भाजपा को बढ़त

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ नगर निकाय चुनाव की मतगणना चल रही है। शनिवार को हो रही मतगणना के शुरूआत में ही रुझान सामने आने लगे। साढ़े आठ बजे तक आये रुझानों में भाजपा को बढ़त मिली है। जबकि दूसरे नंबर पर सपा पार्टी है।

शनिवार को ही लखनऊ को अपना मेयर और वार्डों को अपने पार्षद मिल जायेंगे। मतगणना शुरू होने के बाद राजधानी में मेयर पद के लिए अपनी किस्मत अजमा रहे 13 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जल्द ही हो जायेगा। 

बताया जा रहा है कि परिणाम की तस्वीर पूरी तरह साफ  होने में करीब 6 घंटे का समय लगेगा। तीन से चार बजे तक परिणाम सबके सामने होंगे।

शुरूआती रुझानों में लखनऊ के मेयर पद की दौड़ में भाजपा प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल आगे चल रही हैं। उनसे मुकाबला कर रही हैं सपा की वंदना मिश्रा। वदंना मिश्रा दूसरे नंबर पर चल रही हैं।

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव 2023 : पुलिस हाई अलर्ट पर, विजय जुलूस पर प्रतिबंध

संबंधित समाचार