हौण्डुरस के विदेश मंत्री एनरिक रीना की घोषणा 'जल्द ही शुरू करेंगे चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत की प्रक्रिया'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सैन सल्वाडोर। मध्य अमेरिका का देश हौण्डुरस के विदेश मंत्री एनरिक रीना ने कहा कि चीन से राजनयिक संबंध स्थापित करने के दो महीने बाद उनका देश उसके साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत की योजना बना रहा है। 

 रीना ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी, "हम जल्द ही चीन के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत की प्रक्रिया भी शुरू करेंगे, जो हमारे उत्पादों तक पहुंच के लिए अच्छी खबर और अवसर भी होगा।" उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से होडुरन के उत्पादों को चीन के बाजार में उतारेंगे, जिसमें कॉफी पहला उत्पाद होगा और बाद में झींगा, तंबाकू और बीफ जैसे उत्पादों को उतारा जाएगा। 

चीनी विदेश मंत्री किन गैंग ने मार्च के अंत में अपने होंडुरन समकक्ष, एनरिक रीना के साथ बीजिंग में मुलाकात की थी। इस दौरान, दोनों अधिकारियों ने अपने-अपने देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना पर एक संयुक्त विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर किए। 

उसी समय, हौण्डुरस विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि उसने ताइवान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। इस घोषणा के बाद, ताइवान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह होंडुरास के साथ राजनयिक संबंध तोड़ रहा है और मध्य अमेरिकी देश में अपने दूतावास को बंद कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: 'मेरी गिरफ्तारी के पीछे सुरक्षा एजेंसियां नहीं, बल्कि एक आदमी हाथ', रिहा होते ही सेना प्रमुख पर जमकर बरसे इमरान खान

संबंधित समाचार