नगर पालिका परिषद चन्दौसी से निर्दलीय प्रत्याशी लता वार्ष्णेय के सिर सजा अध्यक्ष पद का ताज 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

वार्ष्णेय को 23796, सपा प्रत्याशी खदीजा वारसी को 9917 , भाजपा प्रत्याशी प्रियंका शर्मा को 9911 वोट मिले 

संभल/चंदौसी, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद चन्दौसी के अध्यक्ष पद का ताज निर्दलीय प्रत्याशी लता वार्ष्णेय के सिर सजा। निर्दलीय प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी खदीजा वारसी को 13879 से हरा का ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी प्रियंका शर्मा 9911 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
 
निर्दलीय प्रत्याशी की जीत की घोषणा होने पर मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में समर्थक फूल मालाएं लेकर पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने बैरीकेडिंग के बाहर ही समर्थकों को रोक दिया। इस दौरान ब्रह्म बाजार व सीता रोड पर जश्न का माहौल रहा।
 
नगर पालिका परिषद चन्दौसी के अध्यक्ष पद की मतगणना 10 राउंड की थी। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। प्रथम राउंड की मतगणना से ही निर्दलीय प्रत्याशी लता को बढ़त मिलनी शुरू हो गई थी। यह सिलसिला अंतिम राउंड तक जारी रहा। शाम सात बजे तक चली मतगणना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी लता ने 23796 वोट पाकर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।
 
दूसरे स्थान पर समाजवादी प्रत्याशी खदीजा वारसी रहीं। खदीजा वारसी को 9917 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी प्रियंका शर्मा 9911 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। बसपा प्रत्याशी हुमेरा गय्यूर को 1073 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी मोहिनी वार्ष्णेय को 535, कांग्रेस प्रत्याशी डॉली को 434, निर्दलीय प्रत्याशी बबीता को 237, निर्दलीय प्रत्याशी अनीता को 88, निर्दलीय प्रत्याशी शाफिया को 83 और निर्दलीय प्रत्याशी नीलम को 64 वोट मिले। कुल प्राप्त मतों 46260 में से 2487 कैंसिल हो गए। जबकि नोटा से 122 वोट पड़े।
 
एक नजर: नगर पालिका परिषद चन्दौसी अध्यक्ष पद 
-विजेता निर्दलीय प्रत्याशी लता वार्ष्णेय चुनाव चिन्ह सितारा 23796 वोट मिले।
-दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी खदीजा वारसी चुनाव चिन्ह साइकिल 9917 वोट मिले।
-तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी प्रियंका शर्मा चुनाव चिन्ह कमल 9911 वोट मिले। 
-चौथे नंबर पर बसपा प्रत्याशी हुमेरा गय्यूर चुनाव चिन्ह हाथी 1073 वोट मिले। 
-पांचवें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी मोहिनी वार्ष्णेय 535 वोट मिले।
-छठे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी डौली 434 वोट मिले। 
-निर्दलीय प्रत्याशी बबीता 237 वोट मिले।
-निर्दलीय प्रत्याशी अनीता 88 वोट मिले।
-निर्दलीय प्रत्याशी शाफिया 83 वोट मिले। 
-निर्दलीय प्रत्याशी नीलम 64 वोट मिले। 
-प्राप्त मतों की संख्या 46260
-कैंसिल मतों की संख्या 2487
-नोटा 122
 

संबंधित समाचार